गुड़गांव, मई 15 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने अरावली पर्वत शृंखला और इसके आसपास अवैध रूप से चल रहे नौ रेस्तरां और कैफे के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। यह रिपोर्ट जीएमडीए और नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग से तलब की गई है। गांव बहरामपुर और गांव पंडाला में डक एंड डॉग्स कैफे, अशोका हिल्स जंगल कैफे, लेपर्ड कैफे एंड रिजोर्ट, राठी कैफे और अम्मा जी कैफे, हैप्पी पाई कैफे, नुक्कड़ कैफे, ग्रीन हाउस कैफे, मिनी गोवा, बिग ड्रीम कैफे का संचालन हो रहा है। आरोप है कि इनके संचालन से पहले जीएमडीए या नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग से मंजूरी नहीं ली गई है। अवैध रूप से खेतीहर जमीन पर इनका निर्माण हुआ। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने दो साल पहले कुछ कैफे को कारण बताओ नोटिस जारी किए थे, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...