मुरादाबाद, मई 13 -- क्षेत्र के गांव सतारन में अवैध रूप से चल रहे डिलीवरी केंद्र को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया। मौके पर पहुंची टीम को वहां ना तो डॉक्टर का पंजीकरण मिला, ना ही कोई डिग्री मिल पाई। लिहाजा सील लगाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बिलारी के गांव सतारन में कनोबी निवासी रेखा पत्नी राजू काफी समय से एक डिलीवरी केंद्र बनाकर गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी आदि कर रही थी। इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई थी। जिसके बाद बिलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हरीश चन्द्रा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। मौके पर पहुंचने के बाद अस्पताल का पंजीकरण और चिकित्सकीय डिग्री मांगी गई लेकिन कुछ उपलब्ध नहीं हो सका। मौके से सभी स्टाफ भी फरार हो गया, कार्रवाई करते हुए डिलीवरी केंद्र को सील लगाई...