दरभंगा, फरवरी 25 -- सिंहवाड़ा। नगर पंचायत भरवाड़ा में सोमवार को जांच घर पर छापेमारी के लिए सीओ नेहा कुमारी एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा प्रेमचंद के नेतृत्व में जांच टीम पहुंची। जांच टीम जांच घर के सामने लगाए गए बोर्ड एवं बैनर को हटवाया। ब् बताया गया है कि सीओ, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सिंहवाड़ा पुलिस के साथ नगर पंचायत भरवाड़ा स्थित तारा डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंची। वहां केंद्र पर ताला लगा हुआ था। लेकिन ऊपर बोर्ड बैनर लगे हुए थे। जिसे अधिकारियों ने हटवा दिया। इसके बाद जांच टीम मां दुलारी पैथोलॉजी केंद्र की जांच के लिए पहुंची। जो बंद पाया गया। आसपास के लोगों ने जांच टीम को बताया कि यह कई दिनो से बंद है। इसके बाद जांच टीम भरवाड़ा में ही दानिश डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंची। वहां एमबीबीएस चिकित्सक डा मनोज कुमार मरीज को देख रहे थे। क्लीनिक में पैथोलॉज...