बुलंदशहर, दिसम्बर 27 -- क्षेत्र में अवैध रूप से बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे ओयो को बंद कराने को शनिवार को भारतीय किसान एकता फौजी,करणी सेना व हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि क्षेत्र में बड़ी तादाद में अवैध रूप से बिना रजिस्ट्रेशन के ओयो संचालित है। जिससे असामाजिक तत्व आती जाती छात्राओं पर अभद्र फब्तियां कसते रहते हैं। जिससे छात्राओं में भय व्याप्त रहता है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो सभी संगठन मिलकर बड़ा आंदोलन करेगा। ज्ञापन देने वालों में भारतीय किसान एकता फौजी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सज्जन सिंह फौजी, विश्व हिन्दू महासंघ गौरक्षा प्रदेश महामंत्री हरवेन्द्र राघव,गौरव कौशिक, सुबोध कुमार,भानू प्रताप सिंह, पप्पू प्रधान, कुलदीप,सोनू,महेश राना,वसंत...