आजमगढ़, जून 11 -- मार्टीनगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील क्षेत्र के गोठांव गांव के जोलहाना पुरवा में एक सप्ताह से अवैध रूप से चल रहा मस्जिद और मदरसे का निर्माण कार्य मंगलवार को राजस्व कर्मियों संग पहुंची पुलिस ने रोकवा दिया। इस दौरान एक पक्ष ने मुखर होकर विरोध शुरू किया। पुलिस ने प्रशासन से आदेश मिलने के बाद ही निर्माण कराने की बात कहकर मामला शांत करा दिया। मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के गोठांव गांव निवासी सुनील सिंह, विनोद सिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने तहसील दिवस पर सोमवार को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि जोलहाना पुरवा में गांव के जमालुदीन, जुल्फेकार समेत अन्य लोग प्रशासन की परमिशन के बगैर अवैध रूप से मस्जिद और मदरसा का निर्माण करा रहे हैं। जबकि ग्राम सभा में मस्जिद मौजूद है। एसडीएम के निर्देश पर मंगलवार को राजस...