खगडि़या, नवम्बर 24 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान टीम प्रशासन की लाख प्रयास के बावजूद भी महेशखूंट एवं आसपास के क्षेत्रों में धड़ल्ले से नकली खाद-बीज तथा कीटनाशक की बिक्री की जा रही है। अवैध रूप से खाद व बीज माफिया का बाजार से लेकर गांव तक कारोबार फैला हुआ है। किसान की खेती करने के समय आते ही नकली खाद बीज माफिया घर-घर तक समान पहुंचना शुरू कर देता है। किसान भी ऐसे कारोबारी पर विश्वास करके नकली चीज खरीद लेते हैं, लेकिन जब उपज कम होती है तो पछतावा होती है। किसान जिस भरोसे से ब्याज पर रूपये लेकर खेती में लगाता है उसे भी नहीं लौटा पाता है। इस तरह अन्नदाता किसान कर्ज में चले जाते हैं और उसे दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं होती है। छापेमारी से नकली खाद बीज का हुआ खुलासा: गत 19 नवंबर को महेशखूंट के एनएच 107 राजधाम तथा लोहिया चौक के पास अवैध रूप से नकली, खाद ब...