सीतामढ़ी, जुलाई 10 -- परिहार। सिविल सर्जन के नेतृत्व में गठित टीम ने बुधवार को मुख्यालय स्थित एक हॉस्पिटल में छापेमारी की। इस दौरान वहां कई तरह की गड़बड़ी पाई गई। मैन पावर की कमी एवं संसाधनों का अभाव दिखा। बताया गया कि संचालक के पास केवल ओपीडी संचालित करने का लाइसेंस है। लेकिन छापेमारी के दौरान अस्पताल में सर्जरी किया मरीज पाया गया। इसके बाद सीएस ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मनोज कुमार को क्लीनिक को सील करने का निर्देश दिया। साथ ही संचालक को सभी दस्तावेज के साथ जिला में तलब किया है। वहीं सर्जरी किए मरीज को सदर अस्पताल में भर्ती कराने का निर्देश दिया। निर्देश प्राप्त होने के उपरांत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से क्लिनिक को सील कर दिया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सर्जरी के लिए आवश्यक मैन पावर की कमी है।...