पीलीभीत, जनवरी 3 -- पीलीभीत। नगर पंचायत परिक्षेत्र मे अवैध रूप से कूड़ा डालने की शिकायतों पर नगर पंचायत प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाया है। इस मामले में स्वच्छता व्यवस्था प्रभावित करने पर कार्रवाई करते हुए नगर पालिका परिषद पीलीभीत की दो ट्रैक्टर ट्रालियों को जब्त कर लिया है। उन पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई भी की जा रही है। नगर पंचायत नौगवां पकड़िया के निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर नगर पालिका पीलीभीत द्वारा कूड़ा और निर्माण मलबा अवैध रूप से डाले जाने की शिकायतें पिछले काफी समय से नगर पंचायत प्रशासन को मिल रही थी। मामला संज्ञान में आने पर गुरूवार को नगर पंचायत के प्रतिनिधि संतोख सिंह संधू ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जहां नियमों की अनदेखी करते हुए कूड़ा फेंक रही ट्रैक्टर ट्रालियों को मौके पर पकड़ा गया। पकड़े गए ट्रैक्टर ट्रालियों को जब्त करक...