रुद्रपुर, दिसम्बर 19 -- काशीपुर, संवाददाता। नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को ढेला पुल के पास अवैध रूप से कूड़ा निस्तारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ग्रामीण क्षेत्र से कूड़ा लाकर शहर की सीमा के भीतर ढेला नदी क्षेत्र में गंदगी फैला रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर पकड़कर जब्त कर लिया गया। शुक्रवार को नगर निगम को सूचना मिली कि कुछ लोग शहर के बाहरी ग्रामीण क्षेत्र सर्वरखेड़ा से ट्रैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से कूड़ा लाकर नगर निगम की परिधि के भीतर ढेला पुल के पास नदी क्षेत्र में अवैध रूप से डाला जा रहा है। नगर निगम की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और कूड़ा फेंकते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया। वाहन को तुरंत जब्त कर लिया गया और संबंधित पक्षों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस मौके पर नगर आयुक्त विनोद लाल शाह, स्वास्थ्य एव...