दुमका, नवम्बर 29 -- रानेश्वर । रानेश्वर के निझुरी-महेशबथान रोड किनारे अवैध बालू डंपिंग को लेकर खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई किया है। शनिवार को डंपिग स्थल पर माइनिंग इंस्पेक्टर मंजीत दुबे पहुंचे थे। और अवैध रूप से की डंपिग की गई बालू को जब्त कर लिया गया। साथ ही सुरक्षा को लेकर रानेश्वर थाना को सूचित कर दी गई। माइनिंग इंस्पेक्टर मंजीत ने बताया कि डंपिग स्थल से 2 हजार 500 सीएफटी बालू जब्त की गई है। इधर थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह को इस बाबत पूछने पर बताया कि जांच में बालू तस्कर सामने आ जाएगा। बताया कि बालू तस्कर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि मयूराक्षी नदी के विभिन्न बालू घाट से इन दिनों अवैध बालू तस्करी की धंधा परवान पर है। बालू तस्कर रात के अंधेरे में धंधे की अंजाम दे रहा है। रात होते ही तस्कर बालू घाट पर सक्रिय हो जा रहा ह...