बुलंदशहर, जनवरी 8 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र में बीकेडीए की बिना अनुमति के कालोनी विकसित कर रहे दो लोगों के खिलाफ बुलन्दशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता ने मुकदमा दर्ज कराया है। बुलन्दशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता रवि कुमार ने बताया कि बब्लू व इसरान पुत्र मोहम्मद चुन्ना एवं अन्य की ओर से ग्राम जमालपुर के निकट सिकन्द्राबाद रोड स्थित लगभग 15-16 बीघा भूमि एवं मूड़ाखेडा रोड निकट संसार सेमिक के समीप लगभग 70 बीघा भूमि पर अवैध रूप से कालोनी विकसित किये जाने पर बुलन्दशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण की ओर से विकासकर्ताओं के विरुद्ध नोटिस देते हुए अवैध विकास कार्यों को रुकवाने का प्रयास किया गया। जिसके बाद भी विकाराकर्ताओं की ओर से चोरी छिपे विकास कार्य किया जा रहा है। प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण को ध्वस्त भी किया गया। जिसके बा...