फरीदाबाद, मई 11 -- बल्लभगढ़। शहर की सुभाष कॉलोनी में एक मेडिकल स्टोर पर खाद्य एवं औषधि प्राधिकरण (एफडीए) की टीम ने छापेमारी की। जहां से पांच सौ का एक नोट व किट बरामद कर आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरीदाबाद-3 के डीसीओ परवीन राठी, पूजा चौधरी फरीदाबाद-एक के साथ एसएमओ बल्लभगढ़ टीसी गिडवाल की टीम ने शनिदेव मंदिर के पास आदर्श नगर सुभाष कॉलोनी स्थित श्री राधा मेडिकोज पर छापेमारी की। टीम ने बताया कि मेडिकल स्टोर पर पंजीकृत फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में अनुमोदित एमटीपी केंद्र के आरएमपी के पर्चे के बिना और बिना कोई कैश मेमो जारी किए एक मेडिकल स्टोर पर एमटीपी किट बेचे जा रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम ने दुकान पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने परिसर की तलाशी ली। मौके पर 2 एमटीपी किट मिली। इसके ब...