मथुरा, अक्टूबर 12 -- मथुरा, हिन्दुस्तान संवाद थाना नौहझील पुलिस ने सटीक सूचना पर मानागढ़ी-खाजपुर के समीप दो मकान के सामने छापेमारी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। मौके से अवैध आतिशबाजी बनाने के उपकरण, गंधक, पोटास, बारूद आदि बनाकर चालान किया है। थानाध्यक्ष नौहझील सोनू कुमार ने बताया पिछले कुछ दिनों से पुलिस दीपावली त्यौहार पर बिना लाइसेंस के अवैध रूप से आतिशाबाजी बनाने व अवैध भंडारन करने वालों की तलाश में थे। बताते हैं कि शनिवार रात वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय कुमार, उप निरीक्षक संदीप राणा, महिपाल सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भ्रमण पर थे। सूचना पर पुलिस टीम ने रात करीब पौने नौ बजे गांव मानागढ़ी से खाजपुर की तरफ श्रीकृष्ण हितकारी इण्टर कालेज, खाजपुर रोड स्थित दो मकानों के सामने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस टीम क...