जामताड़ा, मई 6 -- जामताड़ा। डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय एनसीओआरडी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीसी ने जिला में नशे की गिरफ्त से बच्चों, किशोरों व युवाओं को दूर रखने सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। कहा कि जिले में कहीं भी अवैध रूप से अफीम की खेती नहीं हो, इस पर कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता है। उन्होंने संबंधित विभाग एवं पुलिस के साथ समन्वय बनाकर लगातार संबंधित क्षेत्रों में ड्रग्स खेती एवं नशीली चीजों पर रोकथाम को लेकर छापेमारी कर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। मेडिकल शॉप में छापेमारी कर प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश: उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि जिले के सभी मेडिकल शॉप में छापेमारी कर प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर रोक लगाएं। साथ ही यह सुनिश...