हाथरस, अगस्त 30 -- अवैध रूप से हो रहा था बेसमेंट खुदाई का काम केवल भवन निर्माण का कराया था नक्शा स्वीकृत हाथरस,कार्यालय संवाददाता। सामने आया है कि भवन मालिक अवैध रूप से बेसमेंट की खुदाई करा रहे थे। उनके पास प्रशासन से स्वीकृत नहीं थी। केवल भवन निर्माण का ही नक्शा पास कराया था। शहर से लेकर देहात तक लगातार अवैध रूप से बेसमेंट बनाये जा रहे है। तमाम होटल, रेस्टोरेंट और कोचिंग सेंटर बेसमेंट में चल रहे हैं। तमाम कॉलोनियों में मकान के नीचे बेसमेंट बना रखे है,लेकिन प्रशासन का इस ओर कतई कोई ध्यान नहीं है। लोग विनियमित क्षेत्र से मकान का नक्शा पास कराते हैं लेकिन विनियमित क्षेत्र नक्शा पास करने के बाद कभी उन मकानों का भौतिक सत्यापन नहीं करता है जिसकी वह अनुमति दे चुका होता है। ऐसे में लोग मकान का नक्शा पास कराने के बाद चोरी छिपे अवैध रूप से बेसमेंट...