कुशीनगर, अगस्त 31 -- कुशीनगर। खड्डा तहसील क्षेत्र के भुजौली गांव के पोखरा टोला स्थित पेट्रोल पम्प के सामने एक ट्रेडिंग कम्पनी के लगे बोर्ड के नीचे कमरे में अवैध रुप से संचालित हो रहे मदरसा को एसडीएम व बीईओ ने सील कर दिया। बताया जा रहा है कि ये मदरसा एक पार्टी के नेता का है। वहीं एसडीएम के इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध मदरसा चला रहे संचालकों में हड़कंप मच गया। मदरसा को लेकर कुछ लोगों ने डीएम महेंद्र सिंह तंवर से शिकायत किया था कि खड्डा क्षेत्र के ग्राम भुजौली गांव के पोखरा टोला के निकट एक ट्रेडिंग कम्पनी का बोर्ड लगे दुकान में बिना किसी रजिस्ट्रेशन के मदरसा संचालित हो रहा है। इस शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये डीएम ने एसडीएम खड्डा रामवीर सिंह व बीईओ अमित चौहान को जांच के निर्देश दिये। डीएम के आदेश पर शनिवार को मौके पर पहुंच उक्त मदरसे की...