गिरडीह, अगस्त 4 -- बगोदर। बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड घाघरा मोड़ के पास नेशनल हाईवे के निकट अवैध रूप से पाम ऑयल का धंधा संचालित होने का मामला सामने आया है। एक बंद होटल की आड़ में यहां धंधा संचालित हो रहा था। जेएलकेएम की सूचना पर बगोदर पुलिस के द्वारा रविवार शाम में की गई छापेमारी में इसका खुलासा हुआ है। पुलिस ने मौके से दो जार भी बरामद किया है। जिसमें लगभग 30 लीटर पॉम आयल जब्त किया गया है। थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दो जार में भरे लगभग तीस लीटर आयल को जब्त किया गया है। जिस मकान में धंधे का संचालन हो रहा था उसे सील कर दिया गया है। एसडीएम को मामले की जानकारी दी गई है। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। इधर जेएलकेएम जिला सचिव धर्मपाल महतो ने बताया कि नेशनल हाईवे पर चलने...