अयोध्या, नवम्बर 29 -- अयोध्या, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने पैथोलॉजी व डाग्यनोस्टिक सेंटरों के खिलाफ शनिवार को अभियान चलाया। अभियान के दौरान अवैध रुप से संचालित मिलने पर तीन पैथोलॉजी लैब व एक डाग्नोस्टिक सेंटर को टीम ने सील कर दिया। कार्रवाई की जद में आए पैथोलॉजी लैब व डायनोस्टिक सेंटर दर्शन नगर स्थित राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज के आसपास स्थित है। गुरुवार को कमियां मिलने पर रिकाबगंज स्थित लाल पैथ लैब की मुख्य शाखा पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई की। इतनी बड़ी लैब में कमियां मिलने पर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया। शुक्रवार को सीएमओ की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में इस तरह की पैथोलॉजी सेंटरों पर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए डा. आशुतोष श्रीवास्तव व डा. राजेश चौधरी की अध्यक्षत...