देवघर, जुलाई 24 -- सारवां। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के आह्वान पर सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सारठ सोमेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर अवैध रूप से एलटी लाइन में टोका लगाकर विद्युत उर्जा के उपयोग करने वाले पर कार्रवाई की गई। इस दौरान विश्वजीत कुमार शाखा प्रबंधक झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड सारवां के विरूद्ध अवैध रूप से टोका लगाकर विद्युत उर्जा का उपयोग करते पाया गया। जिनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही सात लाख बयासी हजार पांच सौ रूपये फाइन किया गया है। इसके अलावे भंडारो निवासी अनील राणा पिता बच्चु राणा, शंकर प्रसाद राय पिता विश्वनाथ राय, मनोज पांडेय पिता दामोदर पांडेय, पांचुडीह निवासी कुमुद झा पिता भुवनेश्वर झा एवं छीट पांचुडीह निवासी नकुल वर्मा के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की...