हापुड़, सितम्बर 29 -- बाबूगढ़ पुलिस ने अवैध रूप से कुचेसर रोड चौपला स्थित मकान में लाखों रुपये के पटाखे रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुचेसर रोड चौपला पर स्थित एक मकान में पटाखों का स्टाॅक रखा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई की थी। पुलिस टीम ने मकान में जांच की तो बड़ी मात्रा में पटाखा मिले। जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से पटाखा रखने के आरोप में कुचेसर रोड चौपला निवासी सुनील कुमार उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की गई तो पता चला कि दिवाली पर पटाखों की बिक्री करने के लिए स्टाॅक किया गया था। जैसे जैसे ...