अररिया, जनवरी 22 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में अवैध रुप से चौरी छिपे बिजली जला रहे उपभोक्ताओं के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद भी बिजली चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी दल सहायक विद्युत अभियंता फॉरबिसगंज कोमल कुमारी व कनीय अभियता अरविन्द कुमार व विभागीय मिस्त्री ने कुआड़ी बाजार में चोरी छिपे अवैध रुप से घर में बिजली जला रहे एक उपभोक्ता के विरुद्ध कार्रवाई की है। जेई ने बताया कि बकाया राशि नहीं देने के कारण उपभोक्ता को बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। इसके बावजूद भी टोकन लगा कर बिजली जला रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...