दुमका, जुलाई 31 -- दुमका प्रतिनिधि। विद्युत विभाग की छापेमारी टीम ने अवैध रुप से बिजली जलाने के मामले में 6 के विरुद्ध कार्रवाई की और सभी के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। यह कार्रवाई जेई दीपक कुमार गुप्ता के बयान पर नगर थाना की पुलिस ने की है। छापेमारी की टीम ने पहले प्राइवेट बस पड़ाव के पास के चाय और कोल्डड्रिंक दुकान में छापेमारी की और अवैध रुप से बिजली जलाते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। उक्त दुकानदार अनिल कुमार पर 19 हजार 585रुपए का जुर्माना लगाया गया है। वहीं जरुवाडीह के दवा दुकानदार अमन आलम के दुकान में भी अवैध रुप से बिजली जलाते हुए पाया गया। टीम ने उक्त दवा व्यवसायी पर 19 हजार 585 रुपए का जुर्माना लगाया है। जरुवाडीह मुहल्ले के ही सैलून दुकान में भी अवैध रुप से बिजली चोरी कर जलाया जा रहा था। सैलून दुकानदार मनोज ठाकुर पर...