दुमका, जुलाई 13 -- दुमका, प्रतिनिधि।बिजली चोरी की रोकथाम के लिए विद्युत विभाग ने शनिवार को शहर में छापेमारी अभियान चलाया। विद्युत विभाग की टीम ने अवैध रुप से बिजली जलाने वालों के घरों एवं दुकानों में छापेमारी की और 6 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है। यह कार्रवाई सहायक विद्युत अभियंता विरेन्द्र उरांव के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने की। टीम ने हरणाकुंडी रोड पुराना दुमका में प्रदूम कुमार सिंह के हार्डवेयर दुकान में बिना कनेक्शन लिए ही अवैध रुप से बिजली का प्रयोग किया जा रहा था। इससे विभाग को 14 हजार 910 रुपए की आर्थिक क्षति हुई है। टीम ने तार व अन्य सामानों को जब्त कर लिया है। वहीं हरणाकुंडी मुहल्ले में ही दिनेश मिस्त्री के फर्नीचर दुकान में अवैध रुप से बिजली जलाते हुए पाया गया। अवैध रुप से बिजली का प्रयोग कर...