दुमका, जून 15 -- दुमका। अवैध रुप से बिजली का प्रयोग करने के मामले में दुमका शहर के कई दुकानदारों एवं गृहस्वामी के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन सभी पर विद्युत विभाग की टीम ने जुर्माना भी लगाया है। यह कार्रवाई सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार गुप्ता के बयान पर की गई है। शहर के गिलानपाड़ा मुहल्ला स्थित प्रीतम मिश्रा के घर में मीटर से बाइपास तार निकालकर बिजली का प्रयोग किया जा रहा था। छापेमारी दल ने रंगेहाथ पकड़ा और 35 हजार 463 रुपए की आर्थिक क्षति पहुंचाने के आरोप लगाया गया है। वहीं गिलानपाड़ा के ही दिलीप झा के मकान में भी एलटी लाइन में टोका लगाकर अवैध रुप से बिजली का प्रयोग किया जा रहा था। इससे विभाग को 5 हजार 998 रुपए की क्षति पहुंची है। वहीं शहर के मैक्सी स्टैंड में किराना व्यवसायी कन्हैया साह के द्वारा दुकान में अवैध ...