गिरडीह, फरवरी 2 -- गांडेय। गांडेय अंचल के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र की बाकी कला पंचायत के करमैय गांव में वन विभाग की जमीन पर अवैध रुप से निर्माणाधीन तीन घरों को वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को तोड़ दिया है। बता दें कि करमैय गांव में वन विभाग की लगभग 20 डिसमिल जमीन पर करमैय गांव निवासी नसरुद्दीन अंसारी, इसाक अंसारी, इब्राहिम अंसारी और कोरियाद गांव निवासी आजाद अंसारी सभी चारों मिलकर तीन घर का निर्माण अवैध रुप से कर रहे थे। अवैध निर्माण की गुप्त सूचना गिरिडीह डीएफओ मनीष तिवारी को मिली। डीएफओ ने कार्रवाई के लिए खुरचुट्टा वन प्रक्षेत्र के रेंजर सुरेश रजक को निर्देश दिया। निर्देश मिलने पर रेंजर के नेतृत्व में वन विभाग की टीम निर्माणाधीन स्थल पर पहुंची। बता दें कि उक्त गांव में गृह निर्माण का कार्य जारी था। डीपीसी तक घर का निर्माण ह...