अररिया, जनवरी 16 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि सोनामणि गुदाम थाना क्षेत्र के मुसापुर गांव में शुक्रवार को अवैध रुप से संचालित एक दवा दुकान में छोपमारी कर लाखों रुपए की दवा जब्त की है। हालांकि दवा दुकानदार भागने में सफल रह है। इस कार्रवाई में डीआई सुरेन्द्र कुमार, डीआई निर्भय कुमार गुप्ता के अलावे सीओ आलोक कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जमील अहमद व थानेदार चंदन कुमार आदि शामिल थे। डीआई सुरेन्द्र कुमार व निर्भय कुमार गुप्ता ने बताया कि शिकायत मिली थी कि मुसापुर गांव में एक दवा दुकानदार अवैध रुप से दुकान संचालित कर रहा है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर सीओ व थानेदार के साथ बताये गए दवा दुकान पर पहुंच कर लाइसेंस की मांग की गई तो वह किसी प्रकार की कागजात नहीं दिखा सका। इस प्रकार दवा दुकान से 44 प्रकार की लाखों की दवा जब्त की...