मोतिहारी, जुलाई 30 -- कोटवा, निज संवाददाता। जांच के नाम पर उर्वरक विक्रेताओं से अवैध राशि मांगने के आरोप में प्रखंड के चार कृषि समन्वयकों से प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण पूछा गया है। प्रखंड के कृषि समन्वयक रवि किशोर रंजन, रवि कुमार, शैलेश कुमार सिन्हा और अशोक कुमार मिश्रा से स्पष्टीकरण पूछा गया है। जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर कोटवा के सभी खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का समूह में जाकर कालाबजारी रोकने एवं जीरो टॉलरेंस के तहत बिक्री पंजी, भंडार पंजी, पॉश मशीन, सूचना पट्ट आदि के जांच का आदेश दिया गया था। उर्वरक विक्रेताओं ने उपरोक्त सभी समन्वयकों पर आरोप लगाया है कि जांच के क्रम में कुछ उर्वरक विक्रेताओं से अवैध राशि की मांग की गई है। बीएओ द्वारा पत्र निर्गत कर जांच के नाम पर अवैध राशि की मांग को सरकारी कार्य के नि...