बुलंदशहर, सितम्बर 11 -- बुलंदशहर। शहर के एक नर्सिंग होम में बुधवार को हापुड़-बुलंदशहर के औषधि निरीक्षकों ने अवैध तरीके से संचालित मेडिकल स्टोर पकड़ा है। अफसरों ने दो दवाओं के सैंपल लेकर लैब में जांच को भेजे हैं। साथ ही मेडिकल स्टोर से करीब 50 हजार कीमत की 42 प्रकार की दवाओं को जब्त कर लिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कोर्ट में परिवाद दायर किया जाएगा। औषधि निरीक्षक अनिल कुमार आनंद ने बताया कि शहर में सूर्यनगर में गैस गोदाम के सामने निजी अस्पताल फर्म मेसर्स श्रीजी नर्सिंग होम में अवैध रूप से मेडिकल स्टोर संचालित होने की शिकायत मिली थी। इसी क्रम में हापुड़ के औषधि निरीक्षक हेमेन्द्र चौधरी के साथ संयुक्त रूप से नर्सिंग होम में जांच की। इस दौरान मेडिकल स्टोर पर मिला संचालक कनैना निवासी रोहताश सिंह से लाइसेंस दिखाने के लिए कहा, लेकिन वह लाइसेंस...