अंबेडकर नगर, नवम्बर 7 -- अम्बेडकरनगर। जिले में अवैध मेडिकल स्टोरों पर औषधि विभाग अंकुश नहीं लगा पा रहा है। ड्रग एसोसिएशन जिलाध्यक्ष राम रतन वर्मा ने कहा कि विभाग द्वारा जारी कई थोक लाइसेंसधारी अपने मूल स्थान पर कार्यरत नहीं हैं। उनके प्रोपराइटर द्वारा स्वयं न संचालित कर सहयोगी फर्म या दूसरे लोगों को अपना लाइसेंस दे दिए गए हैं। इनके द्वारा बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोरों या अप्रशिक्षित चिकित्सकों को दवा की आपूर्ति की जाती है। उन्होंने कहा प्रदेश में शासन की सख्ती पर जितनी कोडीनयुक्त या नकली दवा पकड़ी जा रही है, सब अवैध गोदामों से प्राप्त हो रही है। औषधि निरीक्षक को जिले में आज तक जांच में कोडीनयुक्त सीरप नहीं मिले। जबकि जिले में जिले में खुलेआम बिक रही है। जिले में दवा व्यवसाइयों के पास रजिस्टर्ड गोदाम नहीं है। इसकी जांच औषधि निरीक्षक द्वारा...