गोरखपुर, दिसम्बर 16 -- पिपरौली, हिन्दुस्तान संवाद। सीएचसी से 200 मीटर दूर संचालित अपंजीकृत मेडिकल सेंटर को स्वास्थ्य टीम ने मंगलवार को सील कर दिया। टीम ने संचालक से दो दिन के अन्दर मेडिकल सेंटर के पंजीकरण के कागजात दिखाने के निर्देश दिए हैं। बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर कस्बा स्थित अवैध मेडिकल सेंटर व अस्पतालों के संचालन होने की सूचना चल रही थी। इसे संज्ञान में लेकर सीएचसी अधीक्षक डॉ. शिवानंद मिश्र के नेतृत्व में टीम व पुलिस बल मेडिकल सेंटर पहुंची। सेंटर का संचालन दो युवतियां कर रही थीं। टीम ने उनसे कागजात दिखाने को कहा, मगर वे नहीं दिखा पाई। इस पर टीम ने सेंटर सील कर दिया और दो दिन में सेंटर का कागजात पेश करने को कहा। अधीक्षक ने बताया कि मेडिकल सेंटर अवैध रूप से चल रहा था। उसे सील किया गया है। अगर कागजात नहीं दिखाए तो आगे कारवाई होगी।...