रामगढ़, फरवरी 27 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। अवैध खनन पर रोक को लेकर उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार ने जिले के अलग-अलग क्षेत्र में अवैध मुहानों को चिन्हित कर उन्हें बंद करने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में गुरुवार को आरसीसीएफ पदाधिकारी वेंकटेश्वरलू ने वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार व अन्य वन अधिकारियों एवं सीसीएल के पदाधिकारियों के साथ रामगढ़ जिला अंतर्गत मांडू प्रखंड के बसंतपुर क्षेत्र में विभिन्न अवैध मुहानों का निरीक्षण किया। इस दौरान अलग-अलग स्थलों पर अवैध मुहानों को चिन्हित किया गया। जिन्हें वन विभाग बंद कराने का कार्य करेगी। इस मौके पर सभी संबंधित विभाग के अधिकारी और वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार मौजूद थें। --उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी और प्रमंडल पदाधिकारी के लिखित सूचना पर दिया था आदेश जिला खनन पदाधिकारी ने उपायुक्त रा...