धनबाद, अप्रैल 26 -- बरोरा, प्रतिनिधि। मुराईडीह नॉर्थ खास 6 नंबर पैच में कोयला चोरी के लिए अज्ञात कोयला चोरों द्वारा खोले गए अवैध मुंहाना (रैट होल) को एएमपी कोलियरी प्रबंधन ने शुक्रवार को डोजरिंग कर बंद करा दिया। इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से मौके पर बरोरा थाना एवं सीआईएसएफ जवान की संयुक्त टीम मौजूद थी। मालूम हो कि चार दिन पूर्व ही स्थानीय कोलियरी प्रबंधन द्वारा इस अवैध स्थल का भराई कराया गया था। लेकिन कोयला चोर अपने दुःसाहस का परिचय देते हुए इस मुंहाना को दोबारा खोलकर कोयला चोरी शुरू कर दिया था। आज की सारी कार्रवाई कोलियरी के नोडल ऑफिसर नवल किशोर महतो के नेतृत्व में हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...