मुजफ्फर नगर, नवम्बर 21 -- भारतीय गौ सेवा संघ ने गाँव तिसंग में मंदिर के पास अवैध रूप से चल रही मीट की दुकान को बंद कराने की मांग की है। संघ ने इस संबंध में एक लिखित शिकायती पत्र सीओ को सौंपा। गुरूवार को सीओ यतेन्द्र नागर को भारतीय गौ सेवा संघ, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गौरव चौधरी (तिलोरा) द्वारा सौंपे गए पत्र में गाँव तिसंग में अवैध मीट की दुकान मंदिर से मात्र 25 मीटर की दूरी पर स्थित है, जिससे पवित्र स्थल पर जाने वाले श्रद्धालुओं, विशेषकर महिलाओं और बुजुर्गों की धार्मिक भावनाओं को गंभीर ठेस पहुंचती है। गौरव चौधरी ने बताया कि दुकानदार के पास लाइसेंस नहीं है। भारतीय गौ सेवा संघ ने सीओ यतेन्द्र नागर से मांग की कि वे मामले का संज्ञान लें और अवैध दुकान को बंद कराएं। इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष गौरव चौधरी, प्रदेश प्रभारी अमित कुम...