महाराजगंज, अक्टूबर 1 -- परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परतावल बाजार के अस्पताल रोड पर संचालित एक पैथालॉजी सेंटर पर बड़ी कार्रवाई की। टीम ने मौके पर जांच के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर पैथालॉजी सेंटर को सील कर दिया और संचालक से स्पष्टीकरण तलब किया है। कई दिनों से यह शिकायत मिल रही थी कि यह पैथालॉजी सेंटर बिना आवश्यक मानक पूरा किए जांच कार्य कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब छापेमारी की तो केंद्र संचालक जांच संबंधी आवश्यक कागजात और वैध पंजीकरण प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद टीम ने विधिक कार्रवाई करते हुए सेंटर को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध और बिना मानक के चल रहे पैथालॉजी सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया है। नोडल अधिकारी डॉ. केपी सिंह ने बताया कि बिना पंजीकरण और मानक पू...