हाथरस, नवम्बर 7 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। अलीगढ़ रोड पर अवैध रुप से खनन करके मिट्टी डालने की सूचना मिलने पर एसडीएम ने छापामार कार्रवाई करते हुए मिट्टी से भरे दो डंपरों को पकड़ कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है। एसडीएम की सख्त कार्रवाई को लेकर अवैध रूप से मिट्टी डालने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात्रि एसडीएम संजय कुमार को सूचना मिली कि जीटी रोड पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से खनन करके मिट्टी डाली जा रही है। सूचना मिलती एसडीएम ने पुलिस बल के साथ छापा मारकर दो डंपरों को अवैध रूप से मिट्टी डालने के आरोप में पकड़ कर कोतवाली पर लाकर सीज कर दिया। वहीं उन्होंने चेतावनी दी है की क्षेत्र में अवैध मिट्टी के खनन का कारोबार किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। इससे कुछ दिन पूर्व अवैध रूप से मिट्टी डालने ...