अयोध्या, सितम्बर 11 -- कुमारगंज,संवाददाता। ग्राम कोटिया के पुरोहित देवी शंकर मिश्रा उर्फ पंडित छेद्दन का छोटा पुत्र अमित अपने पिता के इलाज के लिए बीते सात सितम्बर को लखनऊ गया था। जब वह घर वापस आया तो देखा की उसकी पैतृक जमीन खतौनी व बागान जिसमे कलमी,मालदा आम,बांस,जंगली बबूल की रोपाई कर रखा है। विपक्षी रमेश कुमार पुत्र राम सजीवन,राम सजीवन पुत्र ननकू निवासी ग्राम कोटिया व 6 अज्ञात लोगों ने मिलकर आम के बागान की जमीन से रातों रात मिट्टी खनन करवा रहे थे। जब मैनें मिट्टी खनन से मना किया तो विपक्षी ने गुस्से में अमित मिश्रा को कहा अगर तुम हमें मिट्टी खोदने से मना करोगे तो हम तुम्हें जान से निपटा देंगे। अगर जिंदा बचे तो एससीएसटी समेत गम्भीर धारा मे मुकदमा लिखवा कर सारी जिंदगी जेल में चक्की पिसवा दूंगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...