भभुआ, नवम्बर 22 -- (पेज तीन) भगवानपुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र की हनुमान घाटी के दुडहरिया के पास एक निजी भूमि से अवैध रूप से की जा रही मिट्टी के खनन मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से जेसीबी और ट्रैक्टर को बरामद कर थाने लाया गया है। यह कार्रवाई जिला खनन पदाधिकारी और थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा के साथ गई पुलिस टीम ने की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में भगवानपुर, मोहनियां और अधौरा के लोग शामिल हैं। चालक बिंदु कुमार, दिनेश मांझी, अभिषेक कुमार, वंश राम, पारस, अखिलेश यादव, आसिफ आलम को गिरफ्तार किया गया है। बरामद जेसीबी के ऑपरेटर पर 10 लाख और ट्रैक्टरों के ऑपरेटरों पर अलग-अलग राशि का जुर्माना लगाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि खनन पदाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। बहुत दिनों से ट्रैक्टर चाल...