चंदौली, सितम्बर 15 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के चंद्रप्रभा रेंज के टकटकपुर हथिनी पहाड़ी के कंपार्टमेंट नंबर एक में बीते रविवार को अवैध तरीके से मिट्टी खनन में शामिल लोडर को वन विभाग ने कब्जे में लेकर सीज कर दिया। वन विभाग की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा है। चंद्रप्रभा रेंजर अखिलेश कुमार दुबे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि टकटकपुर गांव के पास जंगल में अवैध तरीके से लोडर की मदद से मिट्टी खनन का कार्य किया जा रहा है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद्रप्रभा और चकिया रेंज की वन कर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर लोडर को कब्जे में ले लिया गया। जिसे रेंज कार्यालय परिसर में ले जाकर सीज कर दिया गया। वहीं हथिनी कंपार्टमेंट नंबर 1 में अवैध तरीके से बनाई गई आधा दर्जन झोपड़ियां को हटाकर अतिक्रमण खाली कराया गया। ...