हरदोई, जनवरी 10 -- बिलग्राम। अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बिलग्राम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। थाना सांडी क्षेत्र के ग्राम नेकपुर हातमपुर में अवैध रूप से मिट्टी खनन की शिकायत उपजिलाधिकारी को मिली थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी बिलग्राम के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने मौके पर छापा मारा तो अवैध व मानकों के विपरीत मिट्टी खनन कर रहे लोग पुलिस को देखकर फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने खनन में प्रयुक्त एक जेसीबी मशीन और दो डंपर मौके से कब्जे में ले लिए। तीनों वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाई शुरू कर दी गई है। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है, वहीं क्षेत्रीय लोगों ने इस सख्ती का स्वागत किया है। इस कार्रवा...