सिद्धार्थ, जुलाई 14 -- पडरौना, निज संवाददाता। फोरलेन समेत कस्बों व गांव की सड़कों पर अवैध मिट्टी खनन में लगे ट्रैक्टर-ट्राली हादसे का सबब बन रहे हैं। बेलगाम ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर की तेज अवाज के अलावा म्यूजिक सिस्टम लगाकर गाना बजाते हुये चलते हैं। इससे उन्हें आसपास की आवाज तक सुनाई देती है। इन पर अंकुश लगाने वाले जिम्मेदारों की लापरवाहियों का खामियाजा आम लोगों को जान गंवा कर भुगतना पड़ रहा है। पटहेरवा थाना क्षेत्र के बगही में हुये सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोगों में अवैध रूप से फोरलेन पर फर्राटा भरने वाले मिट्टी खनन में शामिल ट्रैक्टर संचालकों के प्रति गहरा आक्रोश है। सोशल मीडिया पर हादसे के बाद अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर-ट्रालियों को लेकर बहस होती रही। फोरलेन पर सड़क हादसे का मुख्य कारण फर्राटा से दौड़ रही मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्राली बनी है...