महाराजगंज, जनवरी 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। इंडो-नेपाल सीमा से सटे ठूठीबारी थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना प्रशासन के लिए लगातार चुनौती बना हुआ है। तस्करी के बाद अवैध मिट्टी खनन का कारोबार तेजी से फैल रहा है। इसी बीच ठूठीबारी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदन नदी पुल के आगे भरवलिया ढाला के पास अवैध रूप से मिट्टी खनन किए जाने की सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध मिट्टी खनन की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने कार्रवाई शुरू की। पुलिस को देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि खनन में प्रयुक्त वाहनों को जब्त कर लिया गया। पुलिस ने हल्का लेखपाल देवेंद्र पटेल की तहरीर पर मामले की केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष नवनीत नागर ने बताया कि मौके से मिट्टी लदी पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक जेसी...