संभल, दिसम्बर 12 -- सम्भल, संवाददाता। जिले में अवैध खनन के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत शुक्रवार सुबह प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। ग्राम शाहपुरडसर में खनन निरीक्षक शिवम कुमार व क्षेत्रीय अधिकारी बरेली ने संयुक्त अभियान चलाते हुए साधारण मिट्टी का अवैध परिवहन कर रही चार ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़कर मढ़न पुलिस चौकी (थाना असमोली) के सुपुर्द कर दीं।इसके साथ ही ग्राम एहरोलामाफी में अवैध रूप से मिट्टी का खनन करते हुए एक जेसीबी और गारा बनाने वाली मशीन पकड़ी गई। पाया गया कि मशीनों के माध्यम से बिना विनियमन शुल्क जमा किए एक भट्टे में मिट्टी की खुदाई कर ईंट पेलोथन का कार्य किया जा रहा था। कार्रवाई के बाद जेसीबी व मशीन को थाने में जमा कराया गया। खनन निरीक्षक शिवम कुमार ने स्पष्ट किया कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता अवैध खनन पर पूर्ण रोक लगाना है। जिलाधिकारी स...