कटिहार, जून 30 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन पर रोक लगाने को लेकर प्रशासन लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है। इसी क्रम में रविवार को खनन पदाधिकारी के द्वारा एक मिट्टी लदे ट्रैक्टर को पकड़कर थाना लाया गया, जहां उससे जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया जारी है। प्रशासन की लगातार इस कार्रवाई से मिट्टी खनन कर बेचने वालों में हड़कंप मच गया है। क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर प्रशासन की सतर्कता और सक्रियता देखी जा रही है। गौरतलब है कि इससे एक दिन पूर्व शनिवार को भी सीओ अनुपम के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान जरलाही और मधेली के समीप कोसी नदी किनारे अवैध रूप से मिट्टी खनन कर रहे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया था, जिन्हें बाद में थाना लाया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।...