बिजनौर, नवम्बर 18 -- बिजनौर। नजीबाबाद क्षेत्र के मोटा महादेव चौकी के पास हो रहे मिट्टी के अवैध खनन पर प्रशासन का चाबुक चला है। एडीएम वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह के निर्देश पर खनन विभाग की टीम ने छापेमारी कर मौके से एक जेसीबी और मिट्टी से भरा डंपर सीज किया है। एडीएम वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा नजीबाबाद क्षेत्र के मोटा महादेव चौकी के पास अवैध मिट्टी खनन में लिप्त खनन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि खनन विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक जेसीबी मशीन और मिट्टी से भरे एक डंपर को मौके पर पकड़कर सीज कर दिया है। एडीएम वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह ने बताया कि स्थानीय नागरिकों द्वारा बताया गया कि खनन माफिया रात के अंधेरे में मिट्टी का अवैध खनन कर रहे हैं। अवैध खनन में संलिप्त दर्जनों ट्रैक्टर एवं डं...