शामली, नवम्बर 23 -- क्षेत्र के गांव पावटी कलां के पास अवैध मिट्टी खनन की मिल रही शिकायतों पर खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया तथा मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर दिया। खनन अधिकारी सुधाकर को क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन की सूचना मिल रही थी। शिकायतों की पुष्टि के बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस टीम के साथ छापामारी की। कार्रवाई के दौरान मौके से मिट्टी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी गई और युवक विक्रांत को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर सीज कर दिया, वहीं युवक विक्रांत के खिलाफ शांति भंग में चालानी कार्रवाई की है। खनन विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन पर आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...