आजमगढ़, मई 11 -- संजरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सरायमीर थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का कार्य पुलिस की मिली भगत से चल रहा है। रात में ही नहीं दिन में भी खनन माफिया संजरपुर सहित अन्य क्षेत्रों में मिट्टी खनन करा रहे हैं। प्रशासन की तरफ से भी खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। जिससे उनके हौसले बुलंद है। सरायमीर क्षेत्र के संजरपुर समेत आस-पास के क्षेत्रों में मिट्टी के अवैध खनन का कारोबार चल रहा है। खनन माफिया जेसीबी मशीन से मिट्टी की खुदाई कर बेचने का कारोबार कर रहे हैं। वे जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर से इस तरह के अवैध खनन कर रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...