मऊ, जुलाई 30 -- दोहरीघाट। थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारी कर ली है। क्षेत्राधिकारी घोसी जितेंद्र सिंह ने थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को अवैध मिट्टी खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। साथ ही खनन में लगे ट्रैक्टर-ट्राली और जेसीबी को सीज करने को कहा। वहीं एक दिन पूर्व मुखबिर की सूचना पर क्षेत्राधिकारी ने नहर के पास मिट्टी खनन कर रहे दो ट्रैक्टर-ट्राली और जेसीबी को सीज कर दिया था। क्षेत्राधिकारी के इस कार्रवाई से अवैध मिट्टी खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। क्षेत्राधिकारी घोसी जितेंद्र सिंह ने थानाध्यक्ष दोहरीघाट सहित पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि फरियादियों की शिकायतों पर कड़ाई से कार्रवाई हो। उनके साथ पुलिस मित्रवता की तरह व्यवहार करें। फरियादियों से हमेशा ...