देवरिया, मई 3 -- रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। जिला खनन अधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के मदिरा पाली के निकट मिट्टी खनन करते विभागीय अधिकारी और पुलिस टीम ने छापेमारी किया। एक लोडर तथा मिट्टी लदा तीन ट्रैक्टर ट्राली पकड़ा गया। जांच के दौरान मिट्टी खनन का परमिशन न होने पर खनन विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए रामपुर कारखाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इंस्पेक्टर गोरखनाथ सरोज ने बताया कि खनन विभाग के छापेमारी में एक लोडर और 3 ट्रैक्टर ट्राली पकड़ा गया है। कागजात नहीं होने पर सभी वाहन सीज कर दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...