फतेहपुर, जुलाई 19 -- फतेहपुर। जेल में बंदियों को अवैध मादक पदार्थ (गांजा) पहुंचाने वाले बंदी रक्षक को निलंबित कर दिया गया है। जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे में बंदी रक्षक एक बंदी को हरी पत्ती वाला मादक पदार्थ देते हुए कैद हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार जिला जेल में तैनात बंदी रक्षक अनिल यादव बंदियों को अवैध मादक पदार्थ पहुंचा रहा था। कुछ बंदियों ने गुपचुप तरीके से इसकी शिकायत जेल के अधिकारियों से कर दी। जेल के सीसीटीवी कैमरे चेक हुए तो दो मई की एक फुटेज में बंदी रक्षक अनिल यादव एक बंदी को गांजा देते हुए कैद हो गया। जेल अधीक्षक ने फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर निलंबन के लिए लिखापढ़ी की। जिसके बाद वरिष्ठ जेल अधीक्षक नैनी विजय विक्रम सिंह ने जांच रिपोर्ट के आधार पर बंदी रक्षक को निलंबित कर दिया। जेल अधीक्षक प्रमोद त्रिपाठी ने निलंबन के कार्र...