गुड़गांव, मई 14 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम में अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाला नाइजीरियन मूल के युवक को अपराध शाखा फर्रूखनगर टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को टीम ने द्वारका, दिल्ली से काबू किया। आरोपी की पहचान नन्नमडी नेल्सन निवासी नाइजीरिया हाल निवासी स्लम उत्तम नगर, दिल्ली के रूप में हुई। बता दे कि पुलिस टीम ने 11 मई को केएमपी फ्लाईओवर के नीचे से सुल्तानपुर के पास से गौरव निवासी फर्रूखनगर, गुरुग्राम को गिरफ्तार किया था। आरोपी के पास से पुलिस ने 22 ग्राम हेरोइन व एक बाईक बरामद की थी। उसके खिलाफ थाना फर्रूखनगर में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में ▪️ नाइजीरियन से हेरोइन के लेकर आने की बात का खुलासा किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...